एम4पीन्यूज़|नई दिल्ली/चंडीगढ़
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस में चोरी हो गई। राजधानी के विनोद नगर में उनका ऑफिस है। गुरुवार रात चोरों शटर उखाड़कर अंदर घुसे और कम्प्यूटर, लेटर पैड, समेत जरूरी सामान चोरी कर ले गए। इसका खुलासा अगली सुबह हुआ, जब कुछ लोगों ने ऑफिस का शटर खुला देखा। सिसोदिया ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ऑफिस में भी चोरी हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी…
लेकिन इस पर सियासी गलियारों से कई आवाजें उठ रही हैं, कांग्रेस के नेताओं का कहना है जो खुद को सिक्योर नहीं कर सकते वो पंजाब को क्या संभालेगे जबकि शिरोमणि अकाली दल के नेताओं का कहना है कि चोरों पर मोर पड़ गए हैं बहरहाल पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाईस प्रेसिडेंट ब्रह्म महिंद्रा ने कहा कि
इन लोगो ने दिल्ली का बुरा हाल कर रखा है, अपने ऑफिस में इनके चोरियां होती हैं ये पंजाब को क्या सिक्योर करेंगे, मनीष सिसोदिया देश की राजधानी के डिप्टी सीएम हैं, अगर वहां सिक्योरिटी को लेकर ऐसा रवैया है तो पंजाब के लोगो को समझ जाना चाहिए कि आप पार्टी कितनी सशक्त है
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिसोदिया के ऑफिस से दो कम्प्यूटर, लेटर पैड, हार्ड डिस्क, सीसीटीवी कैमरा का डिजीटल वीडियो रिकॉर्डर गायब हुआ।
– पुलिस ने बताया, ‘ऑफिस के रिसेप्शन एरिया से कुछ सामान चोरी हुआ, हमें शुक्रवार सुबह 9.20 बजे चोरी की सूचना मिली। मामले की जांच हो रही है।’
– बता दें कि पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से सिसोदिया विधायक हैं। विनोद नगर भी इसी में आता है, जहां उनका ऑफिस खोला गया था।
थरूर के ऑफिस में भी हुई चोरी
– कुछ दिन पहले शशि थरूर के लोधी रोड स्थित सरकारी आवास के ऑफिस में भी चोरी हुई थी।
– थरूर ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। जिसके मुताबिक, मोदी का गिफ्ट किया गांधी चश्मा, लेटर पैड, हार्ड डिस्क, मंहगे पेन समेत नटराज की एंटीक मूर्ति चोरी हुई थी।
– चोरी घर की दीवार फांद कर अंदर घुसे थे और ऑफिस का दरवाजा तोड़कर जरूरी सामान चोरी कर ले गए थे।
– इसके पहले थरूर ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस को लेटर भी लिखा था। वीवीआईपी इलाके में चोरी के बाद कई सवाल उठे थे।