एम4पीन्यूज।
दुनिया में कुछ जगह ऐसी भी है जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि वो हकीकत में है या आप कोई सपना देख रहे हैं। अगर हॉलीडेज में कहीं घूमने का प्लान बनता हो, तो दिमाग में कुछ गिनी-चुनी जगहों के ही नाम आते है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों से रूबरू करवाएंगे जिन्हें देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि दुनिया में ऐसी जगहें भी हैं।
1.Tunnel of Love, Ukraine (प्यार की सुरंग)
युक्रेन के क्लेवन में ये एक रेलवे लाइन है जो कि एक हरी-भरी गली के जैसे दिखती है। ये बेहद ही खुबसूरत है। ये युक्रेन का मशहूर टूरिस्ट प्वाइंट है। ये करीब 3 किलोमीटर लम्बा है। लेकिन इस रेलवे ट्रेक का इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है। यहां के लिए एक और खास बात ये है कि अगर आप यहां अपने साथी का हाथ पकड़ के चलते हैं तो आपकी जो भी मनोकामना हो वो पूरी हो जाती है।
2.Great Blue Hole, Belize ( नीला समुद्र)
ये हकीकत है या सिर्फ एक छलावा। इसकी खूबसूरती है ही कुछ ऐसी जादुई सी। ये यहां की पसंदीदा स्कुबा डाइविंग साइट है।
3. Black Forest, Germany (ब्लैक फॉरेस्ट)
इसकी खूबसूरती तो देखते ही बनती है। जर्मनी में ये सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले टूरिस्ट प्वाइंट में आता है। इसके उपर बहुत सी कहानियां भी हैं। इसकी दूर से काली सी दिखने वाली छाया के कारण ही इसे ब्लैक नाम मिला है। इसके चारों तरफ सुंदर पहाडियां भी हैं।
4. Danxia Landform, China (डनिक्सिया लैंडफॉर्न)
चाइना के झांगे में इन रंग- बिरंगी पहाडियों को देख कोई भी यकीन नहीं करेगा की ये रियल है। इन पहाड़ियों का कलर ही कुछ ऐसा है कि यकीन करना थोड़ा मुश्किल है।
5.Door to Hell, Turkmenistan ( नरक का दरवाजा)
तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में पिछले 44 सालों से जल रहे इस गड्ढे को नर्क का दरवाजा भी कही जाता है। तुर्कमेनिस्तान में ये आग पिछले 44 सालों से जल रही है। ये राजधानी अश्गाबात से 260 किलोमीटर उत्तर में काराकुम रेगिस्तान के दरवेज (Darvaza) गांव में मौजूद है। ‘डोर टू हेल’ (नर्क का दरवाजा) के नाम से मशहूर ये गड्ढा दरअसल एक गैस क्रेटर है, जो मिथेन गैस के चलते जल रहा है। ये तुर्कमेनिस्तान का मशहूर टूरिस्ट प्वाइंट बन चुका है।