एम4पीन्यूज। चंडीगढ़  

रूटीन लाइफस्टाइल में रनिंग को प्रमोट करने और इससे होने वाले फायदों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए थ्रिल जोन ऑर्गेनाइजेशन 12 फरवरी को पंजाब हाफ मैराथन-2017 रेस का आयोजन करने जा रही है। यह रेस चंडीगढ़ क्लब सेक्टर-1 से शुरू होगी और फिर यहां से आईटी पार्क जाएगी। यहीं पर यह रेस संपन्न होगी।

 

बता दें इससे पहले थ्रिल जोन ने थ्रिल जोन रन 2015, काठगोदाम हाफ मैराथन 2015, देहरादून हाफ मैराथन 2015, थ्रिल जोन मुंबई मैराथन ऑर्गेनाइज़ की थी। अब आने वाली 12 फरवरी को चंडीगढ़ में पंजाब हाफ मैराथन 2017 होने जा रहा है।

 

Distance Categories & Fees
-21 किमी हाफ मैराथन रे के लिए एंट्री फीस 1200 रुपए तय गई है। इस रेस में टाइमिंग चिप रहेगी। बिना टाइमिंग चिप के फीस 1000 हजार रुपए निर्धारित की गई है।
-10 किमी की रेस भी करवाई जाएगी, जिसमें टाइमिंग चिप के साथ 1000 रुपए फीस और विदाउट टाइमिंग चिप 800 रुपए फीस निर्धारित की गई है।
-विदाउट टाइम चिप के पार्टीसिपेंट्स को प्राइज नहीं दिए जाएंगे, वे रन फन कैटेगरी में कंसिडर किए जाएंगे।

 

ये हैं Categories
-एज कैटेगरी 21 किमी में पुरुषों की दो श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें एक श्रेणी 18 से 45 वर्ष की आयुवर्ग की है और दूसरी 45 से 55 की है।
-21 किमी महिलाओँ को दो वर्गों में बांटा गया है इनमें पहला 18 से 40 और दूसरा 40 से 50 वर्ष की आयु का होगा।

 

इनका भी रखें ध्यान :
-यह रेस 21 किलोमीटर की होगी। रेस का सही समय रेस की तारीख से सात दिन पहले घोषित किया जाएगा। 10 किलोमीटर वाली रेस सुबह 5.40 पर शुरू होगी।
-21 और 10 किलोमीटर रेस में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को टी शर्ट, मैडल, रिफ्रेशमेंट, एनर्जी ड्रिंक मुहैया करवाया जाएगा।
-बिब कलेक्शन की डिटेल प्रतिभागियों को 8 दिन पहले मेल पर भेज दी जाएगी।

 

रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें :
– 08030636497 पर मिस कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

 

रूट में ये सपोर्ट :
– मैराथन रूट में 7-10 वॉटर/एनर्जी ड्रिंक स्टेशन बनाए गए हैं। साथ मेडिकल सपोर्ट भी दिया जाएगा।
-रनर्स के लिए साइकिलिस्ट सपोर्ट भी होगा।

 

ये हैं Prizes :
रेस फिनिश करने वाले विनर्स को कोई कैश प्राइज़ नहीं बल्कि ट्राफी दी जीएगी।

By news

Truth says it all

Leave a Reply