एम4पीन्यूज।
गूगल एक ऐसी कंपनी है जिसमें काम करना भी किसी सपने पूरे होने से कम नहीं होता. लेकिन 7 साल की लड़की अगर गूगल में जॉब करने के लिए आवेदन करे तो जाहिर है यह हैरानी भरा होगा. ब्रिटेन की रहने वाली 7 साल की क्लोइ ब्रिजवॉटर ने गूगल को हाथ से लिख कर जॉब के लिए आवेदन लिखा जो काफी दिलचस्प है. उन्होंने इस ऐप्लिकेशन में बताया है कि वो क्यों गूगल में काम करना चाहती हैं.
इससे भी दिलचस्प ये है कि गूगल ने इस आवेदन का जवाब भी दिया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद ने इस जॉब ऐप्लिकेशन का जवाब दिया है. उन्होंने इस जॉब लेटर के जवाब में यह भी लिखा है कि स्कूल खत्म होने के बाद वो क्लोई के जॉब ऐप्लिकेशन का इंतजार करेंगे. उन्होंने क्लोई से अपने सपने को पूरे करने को कहा है.
ये है 7 साल की क्लोई का दिलचस्प जॉब लेटर :
पने जॉब लेटर में लिखा है, ‘मेरा नाम क्लोई है और जब मैं बड़ी हो जाउंगी तो गूगल में काम करना चाहूंगी. मैं एक चॉकलेट फैक्ट्री में भी काम करना चाहती हूं और ओलंपिक में स्विमिंग भी करना चाहती हूं. मैं शनिवार और बुधवार को स्विमिंग के लिए भी जाती हूं.’
क्लोई को कंप्टूटर्स भी अच्छे लगते हैं और उन्हें गूगल ऑफिस के बीन बैग भी पसंद हैं. उन्होंने अपने जॉब लेटर में लिखा है, ‘मेरे डैड ने मुझसे कहा है कि मैं गूगल ऑफिस में बीन बैग पर बैठ सकती हूं और खेल भी सकती हूं. मुझे कंप्यूटर्स भी पसंद है और मेरे पास एक टैबलेट भी है जिसपर मैं गेम खेलती हूं. मेरे डैड ने एक गेम दिया है जिसमें रोबोट्स को ऊपर नीचे करना होता है, उन्होंने कहा है कि ये तुम्हें कंप्यूटर सीखने में मदद करेगा.’
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिया ऐसे जवाब :
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने इस लेटर के जवाब में लिखा है, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि आपको कंप्यूटर्स और रोबोट्स पसंद हैं और उम्मीद है आप टेक्नोलॉजी के बारे में लगातार पढेंगी. मुझे लगता है अगर आप ऐसे अपने ड्रीम को फॉलो करती रहेंगी तो आप जो चाहती हैं आपको मिलेगा, चाहे वो गूगल में काम करना हो या ओलंपिक में स्विमिंग करना’ इसके अलावा उन्होंने लिखा है, ‘स्कूल खत्म होने के बाद मुझे आपके जॉब लेटर का इंतजार रहेगा’
ऐसे ली गूगल के बारे में जानकारी :
क्लोई के पिता एंडी ब्रिजवॉटर फ्रिज के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया है एक दिन जब क्लोई ने उसे पूछे कि काम करने के लिए बेस्ट प्लेस क्या है तो उन्होंने उसे गूगल के बारे में बताया। उन्होंने ही क्लोई को बताया कि गूगल में काम करना काफी मजेदार है और वहां खेलने की भी जगह है।