एम4पीन्यूज,पंचकूला|
पंचकूला में नया वाहन खरीदने पर कंपनी के डीलर की तरफ से अब वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) मुहैया कराए जाएंगे। परिवहन विभाग ने जिले के तमाम डीलरों को रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरणों को एक प्रक्रिया अपनाने व एक ही तरह की फीस लेने के लिए निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने इस पॉयलेट प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए पंचकूला को हरियाणा का पहला प्राधिकारण चुना है, जिसके तहत आरसी और हाई सिक्योरिटी प्लेट सीधे तौर पर डीलर प्वाइंट के माध्यम से जारी किए जाएंगे। परिवहन विभाग द्वारा सभी रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरणों को गाइडलाइन फॉलो करने के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश भर में वाहन से संबंधित शुल्क सिंगल विंडो पर जमा होंगे।
डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन
लोगों को अब लर्निंग-परमानेंट ड्राइविंग ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद इसका प्रिंट ई-दिशा में लाना होगा। इस संबंध में ई-दिशा में अलग से काउंटर खोले जाएंगे। हैल्पडेस्क व्यक्ति को ड्राइविंग से जुड़े सवालों के जवाबों की तैयारी कराने में मदद करेंगे। प्रशासन चालक को लाइसेंस व आरसी, स्मार्ट कार्ड फारमेट में जारी करेगा। प्रशासन डाक के जरिए इन्हें वाहन चालक को उसके घर पर भिजवाएगा।