एम4पीन्यूज|चंडीगढ़
हाल ही में पंजाब पुलिस ने पुलिस कर्मियों की यूनिफार्म को लेकर सख्त हिदायते जारी की है जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि पुलिस कर्मी को हर हाल में अपनी पैंट ऊपर यानी बैली बटन के पास ही बांधनी होगी। लेकिन पुलिस कर्मी जो सालों की मेहनत के बाद अपनी तौंद को तंदरूस्त करने में जुटे थे वो दुविधा में फंस गए हैं। क्या है भारी तौंद के सामने पैंट टिकती नही, फिसल कर लो वेस्ट पर जैसे तैसे टिकती है अब एेसे में ड्रैस कोड को नहीं माना तो कार्रवाई होगी।
साल 2014-15 के दौरान पंजाब के कईं हिस्सों में  हुआ था सर्वे
पंजाब पुलिस की चुस्ती फुर्ती चेक करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पंजाब में कईं जगहों पर पुलिस कर्मियों की जांच की थी जिसमें से अधिकतम पुलिस मोटापे से घिरे पाए गए। यानी अगर खुदा न खास्तां इन्हें चार कदम दौड़ना पड़ जाए तो नानी मां याद आ जाएगी, एेसा सर्वे में कहा गया है। बकौल एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने तो यह तक कह डाला था कि जिन जिन की तौंद सैर पर निकली है उन्हें सस्पेंशन अार्डर थमा दिए जाए।
बहरहाल अब चूंकि ड्रैस कोड को सख्ती से लागू करने की बात चल ही पड़ी है तो पुलिस कर्मियों को वेट लोस प्रोग्राम के तहत खुद को पतला करने के लिए कई लुभावनी खाद्य पदार्थो की अाहुति देनी होगी। शायद योगा या फिर जिम इंस्ट्रक्टर कुछ पैंट को सही जगह फिट करने में मदद कर सकें

By news

Truth says it all

Leave a Reply