जालंधर में बड़ा हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक

एम4पीन्यूज।जालंधर

जालंधर के फोकल पॉइंट स्तिथ फ्लाईओवर पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब अमृतसर से सीमेंट उतार ट्रक आनंदपुर साहिब जा रहा था की फ्लाईओवर पर उसका मुख्य पट्टा टूट गया और बेकाबू ट्रक फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा।

नीचे से ऑटो वाला निकल रहा था की ट्रक उसके ऊपर ही जा गिरा। गनीमत ये रही की ऑटो में सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था जिसके की हादसे में काफी चोटें लगी है और वही ट्रक ड्राइवर को भी ज़ख़्मी हालत में निजी अस्पताल ले जाय गया है। मौके पर थाना 8 की पुलिस पहुंची और वो घायलों को देखने सीधे अस्पताल गयी है। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Leave a Comment

Jul 26, 2025 05:13 PM IST
Ad