सफलता के झंडे गाड़ चुके ‘बाहुबली’ पहुंचे ‘मैडम तुसाद’

एम4पीन्यूज।

प्रभास बाहुबली और बाहुबली 2 की जबरदस्त सफलता के बाद ऐसा लगता है कि सिर्फ रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बाहुबली साबित हुए हैं।दरअसल प्रभास की मूर्ति मैडम तुसाद संग्राहलय में लगी है और जाहिर है उनके फैन्स उनसे काफी खुश हैं। ये उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है क्योंकि वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते एक्टर हैं जिनका वैक्स स्टैचू म्यूजियम में रखा गया है।

प्रभास का ये वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद के बैंकॉक म्यूजियम में रखा गया है। उनका ये स्टैचू बाहुबली किरदार में है। इस स्टैचू और प्रभास में अंतर पहचान पाना लगभग नामुमकिन है। इससे पहले प्रभास ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा था कि मैडम तुसाद द्वारा चुना जाना काफी सम्मान की बात है। ‘मैं काफी खुश हूं। ये सब मेरे फैंस की बदौलत हुआ है। मैं अपने गुरू एसएस राजामौली का भी शुक्रिया अदा करना चाहुंगा जिन्होंने मुझे बाहुबली जैसी फिल्म में काम करने का मौका दिया।’

Leave a Comment

Jul 05, 2025 01:31 PM IST
Ad