खाना 79 पाउंड का और टिप हज़ार पाउंड की!

एम4पीन्यूज। 

उत्तरी ऑयरलैंड के पोर्टाडाउन शहर में एक भारतीय रेस्त्रां में खाना खाकर ख़ुश हुए मेहमान ने एक हज़ार पाउंड की टिप दे दी. उनका बिल 79 पाउंड बना था. शहर के इंडियन ट्री रेस्त्रां के शेफ़ बाबू (शब्बीर सत्तार) ने बताया कि उन्हें उस व्यक्ति ने बेहद सम्मान से बुलाया. टिप देने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान ज़ाहिर नहीं की है. उन्होंने पाँच दूसरे लोगों के साथ बीते मंगलवार इस रेस्त्रां में खाना खाया था.

 

टिप देते वक़्त उन्होंने कहा कि इस शानदार खाने के साथ वो ये सर्विस फ़ीस देना चाहते हैं. रेस्त्रां की मालिक लूना एकुश ने कहा कि ये टिप ‘बहुत ही उदार है.’ उन्होंने कहा कि. “आभार व्यक्त करने का ये सबसे सरल तरीका है, लेकिन इसका प्रभाव बहुत बड़ा होता है. हम सब इससे हैरान हैं.” टिप देने वाले ग्राहक ने कहा था कि ये सभी के लिए है इसलिए ये पैसा सभी में बराबर बांटा जाएगा.

 

एकुश कहती हैं, “मुझे नहीं लगता कि इस रेस्त्रां में कभी किसी को इतनी बड़ी टिप मिली है, कम से कम मुझे तो नहीं मिली.” लूना कहती हैं, “मैं बाबू का उनकी मेहनत के लिए शुक्रिया करना चाहती हूं. बेहतरीन खाने की का श्रेय उन्हीं का है.”

Leave a Comment

Jul 05, 2025 05:41 PM IST
Ad