एम4पीन्यूज।
पश्चिमी अमेरिका के उटाह इलाके में एक ऐसी जगह है, जहां एडवेंचर करने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। यह जगह खतरनाक पहाड़ों पर गाड़ी चलाने के लिए जाना जाता है, लेकिन कमजोर दिल वाले को ऐसा करने की इजाजत नहीं मिलती। इसे टाउन ऑफ मॉब कहते हैं।
छोटा शहर होने के बावजूद खूबसूरत रेगिस्तान और पहाड़ के लिए एडवेंचर्स लोग इसे पसंद करते हैं। यहां माउंटेन बाइकिंग और फोर व्हीलर ड्राइव किया जाता है।
यहां पर हेल रिवेंज नाम का एक 13 किलोमीटर का ट्रैक है। हालांकि, यह ट्रैक कम और अलग-अलग चट्टानों का समूह अधिक है। इस पर गाड़ियां चलाना रोलर कोस्टर से भी मुश्किल होता है। फिर भी एडवेंचर के दीवाने अपनी करामात दिखाने से नहीं चूकते। ड्राइवरों को यहां एडवेंचर के दौरान एडवांस्ड इक्विपमेंट रखने पड़ते हैं।
टॉप पर पहुंचने पर अमेरिका का खूबसूरत ला साल पहाड़, घाटी और कोलोराडो रिवर देखने का मौका भी मिलता है। हालांकि, टाउन ऑफ मॉब में हेल रिवेंज की तरह कुछ दूसरे ट्रैक भी मौजूद हैं। इन ट्रैक पर बीच-बीच में कई बाधा मौजूद रहता है जिसके अलग-अलग नाम होते हैं। जैसे एस्कलेटर, ब्लैक होल, टिव ओवर चैलेंज। लेकिन सबसे मुश्किल जो है उसका नाम है Lion is Back. यहां पर 65 डिग्री पर कारों को ऊपर चढ़ाना पड़ता है।