एम4पीन्यूज।
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस फरीदा जलाल की मौत की खबर रविवार रात को सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी थी। हर जगह बस ये खबर चल रही थी कि फरीदा की मौत हो गई है। लेकिन जब इस बारे में फरीदा के परिवार वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि ये खबरें झूठी हैं।
फरीदा से जब इन अफवाहों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें किसने फैलाई। शुरू में तो मुझे ये सब सुनकर हंसी आई, लेकिन फिर बाद में मुझे कई फोन आने लगे। सब मुझसे मेरी तबीयत के बारे में पूछ रहे थे। मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसी अफवाहें क्यों फैलाते हैं। ये बहुत ही गलत है।’
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी की मौत की झूठी खबरें आई हैं। इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन की मौत की भी झूठी खबरें आ चुकी हैं।
बता दें कि फरीदा ने इंडस्ट्री में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हिन्दी फिल्मों के अलावा वो तमिल, तेलगू और अग्रेजी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। साल 1971 में आई उनकी फिल्म ‘पारस’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ से भी नवाजा गया है।