फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी ये एक्ट्रेस

एम4पीन्यूज। 

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और ऐक्टिविस्ट गुल पनाग ने नया कीर्तिमान स्‍थापित कर दिया है. वे फॉर्मूला रेसिंग कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी ये एक्ट्रेस
फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी ये एक्ट्रेस

गुल ने अपने ट्वि‍टर और इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इससे रिलेटिड कई तस्‍वीरें भी शेयर की हैं. गौरतलब है कि गुल को कार और बाइक ड्राइविंग का पहले से ही शौक रहा है.

फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी ये एक्ट्रेस
फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी ये एक्ट्रेस

कहां चलाई कार
गुल ने बार्सिलोना में कार ड्राइव की है. खबरों के मुताबिक, गुल ने रेसिंग ट्रैक पर M4Electro Mahindra रेसिंग फॉमूर्ला ई-कार को ड्राइव किया है. गुल को फेलिक्स रोजेनक्विस्ट ने ड्राइविंग में मार्गदर्शन दिया.

फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी ये एक्ट्रेस
फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी ये एक्ट्रेस

फेलिक्स यूरोपियन एफ3 चैंपियन, 2x Macau Grand Prix और F3 Masters के विजेता रहे हैं.

फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी ये एक्ट्रेस
फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी ये एक्ट्रेस

क्‍यों चलाई फॉर्मूला रेस कार
खबरों के मुताबिक, गुल को फॉर्मूला रेसिंग को लेकर इतना क्रेज था कि उन्‍होंने इसके लिए महिंद्रा रेसिंग जॉइन की. महिंद्रा रेसिंग ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की है. इसके बाद अब हर तरफ सिर्फ गुल पनाग की ही चर्चा है.

Leave a Comment

Jul 05, 2025 08:42 PM IST
Ad