एम4पीन्यूज। 

हिमालय की ऊंटी-ऊंची चोटियों में घूमने का शौक तो सभी रखते है लेकिन इन्हीं पहाड़ियों पर कुछ ऐसे राज भी छिपे हुए है, जिनसे बहुत से लोग अंजान है। जी हां, ज्ञानगंज मठ हिमालय की एक ऐसी जगह है जो शांग्री-ला, शंभाला और सिद्धआश्रम के नाम से भी जानी जाती है। कुछ का कहना है कि यहां से ही लोगों का भाग्य निश्चित हो जाता है। इतना ही इसके बारे में लोगों के बहुत से विचार है जैसे यहां आकर हर व्यक्ति अमर हो जाता है।

ये हैं ऐसी जगह जो सैटेलाइट में भी नहीं आती नज़र, जानिए क्या है राज़
ये हैं ऐसी जगह जो सैटेलाइट में भी नहीं आती नज़र, जानिए क्या है राज़

हिमालय मे मौजूद इस जगह के बारे में ठीक से किसी भी इंसान को नहीं पता।यह जगह हमारे इंडिया में ही नहीं बल्कि तिब्बत में भी काफी मशहूर है। आइए जानते इस जगह के कुछ राज ।

ये हैं ऐसी जगह जो सैटेलाइट में भी नहीं आती नज़र, जानिए क्या है राज़
ये हैं ऐसी जगह जो सैटेलाइट में भी नहीं आती नज़र, जानिए क्या है राज़

– ऐसे माना जाता है कि ऐसी जगह किसी साधारण इंसान को नहीं बल्कि सिद्धपुरुषों को ही आसानी से मिलती है।
– इसी के साथ यहां किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होती। ऐसा कहा जाता है कि यहां रहने वाले संन्यासियों और महापुरूषों की उम्र रूक जाती है। वह जन्म-मरन के चक्करों से मुक्त हो जाते है।

ये हैं ऐसी जगह जो सैटेलाइट में भी नहीं आती नज़र, जानिए क्या है राज़
ये हैं ऐसी जगह जो सैटेलाइट में भी नहीं आती नज़र, जानिए क्या है राज़

– इस मठ में रहने वाले सभी संन्यासियों और महात्मा तपस्या में लीन रहते है। हैरानी की यह बात है कि यह जगह सैटेलाइट में भी नहीं नजर आती।
– ग्यानगंज का जिर्क वाल्मीकि रामायण और महाभारत में भी किया गया है, जिसमें इसको सिद्धाश्रम का नाम दिया गया है। कहा जाता है कि यह जगह आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र है।

ये हैं ऐसी जगह जो सैटेलाइट में भी नहीं आती नज़र, जानिए क्या है राज़
ये हैं ऐसी जगह जो सैटेलाइट में भी नहीं आती नज़र, जानिए क्या है राज़

– बुद्धिस्ट्स लोग यहां किसी न किसी तरह पहुंच जाते हैं, पर सबको यहां का रास्ता साफ-साफ समझ में नहीं आता। किसी कोई इसको आसानी से ढूंढ नहीं सकता।

By news

Truth says it all

Leave a Reply