एम4पीन्यूज। फतेहाबाद
कहावत है, भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे एक शख्स एक सेकंड में 1.5 करोड़ का मालिक बन गया। फतेहाबाद जिले के कस्बा भट्टू के छोटे से गांव दैय्यड़ में हलवाई का काम करके अपना गुजर-बसर करने वाला 28 वर्षीय युवक आजाद सिंह रातोंरात करोड़पति बन गया है। ऐसा पंजाब स्टेट लॉटरी के बंपर ड्रॉ में उसकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकलने से हुआ है। डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकलने पर आजाद सिंह और उसके परिवार ही नहीं, उसके पूरे गांव में जश्न का माहौल है। इसी खुशी में गांव के लोगों ने मंगलवार को गांव में जुलूस निकाला और महिलाओं ने गीत गाए। जब से लोगों को आजाद सिंह की 1.50 करोड़ रुपये की लॉटरी निकलने की जानकारी लोगों को मिली है, तभी से उसे बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।
आजाद सिंह ने बताया कि उसकी लॉटरी खेलने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन दो महीने पहले जब वह किसी काम के सिलसिले में सिरसा गया था तो वहां सड़क से गुजरते हुए उसकी नजर एक लॉटरी स्टॉल पर पड़ी। लॉटरी स्टॉल दिखते ही न जाने उसे क्या हुआ वह न चाहते हुए भी लॉटरी स्टॉल की तरफ खिंचा चला गया और पंजाब स्टेट लॉटरीज का न्यू इयर-लोहड़ी बंपर का 200 रुपये का टिकट खरीद लिया।
अब सोमवार को उसके पास दीपक लॉटरी एजेंसी से फोन आया और उसे बताया गया कि उसकी डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आजाद सिंह ने लॉटरी सबसे पहले भगवान का धन्यवाद किया और मंदिर में जाकर माथा टेका। इतनी बड़ी रकम के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर आजाद सिंह ने कहा कि इनाम के रुपये मिलने पर वह कुछ धनराशि धार्मिक व समाजसेवा के कार्यों के लिए दान में देगा तथा बाकी राशि से अपने परिवार की आर्थिक हालत सुधारेगा।