— 2000 रुपए के नोट से मार्केट को जाम करने की थी साजिश
एम4पीन्यूज, चंडीगढ़।
अरूण जेटली फाइनेंस मिनिस्टर ने अाज घोषणा की कि एक हजार रुपए का नोट फिलहाल नहीं उतारा जाएगा। नोटबंदी के मामले में चारों तरफ से घिरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर कोई आढ़े हाथों लेने में लगा है, फिर चाहे वो ममता बेनर्जी हो, राहुल हो या बसपा। मुलायम से लेकर हर विपक्षी नरेंद्र मोदी को धूल चटाने और नोटबंदी के फैसले को वापिस लेने को मजबूर कर रहा है। बहरहाल यहां बात हो रही है एक एेसे राज की जिसके तहत एक हजार रुपए का नया नोट जो हाल ही में उतारे जाना था, को फिलहाल नहीं उतारने का फैसला ले लिया गया।
turn to page 2
1 2