एम4पीन्यूज,जालंधर|

पठानकोट जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव नंगलपुर के नज़दीक एक भयानक हादसा हो गया जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 19 लोगों के घायल होने का समाचार मिला है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं के साथ भरी बस जो कि कटरा से दिल्ली जा रही थी, तेज़ रफ़्तार के कारण पलट गई। बस में सवार 35 सवारियों में से 19 सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं जबकि 1 की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों को पठानकोट के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

कटरा से दिल्‍ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 1 की मौत, 19 घायल
कटरा से दिल्‍ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 1 की मौत, 19 घायल

यूपी नंबर की यह बस शनिवार रात साढ़े नौ बजे कटरा से दिल्‍ली के लिए चली थी। इसमें करीब 35 यात्री सवार थे। बताया जाता है कि ये लोग माता वैष्‍णों देवी क दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। बस जब पठानकोट-जालंधर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची तो अचानक पलट गई।

कटरा से दिल्‍ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 1 की मौत, 19 घायल
कटरा से दिल्‍ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 1 की मौत, 19 घायल

बताया जाता है कि बस काफी स्‍पीड में थी और अचानक कोई आवारा पशु सामने आ गया। इससे चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह पलट गई। इससे यात्रियों में कोहराम मच गया। हादसे में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राजस्थान के रहनवाले भूरा नामक व्यक्ति की मौत हो गई। बस में दिल्‍ली और आसपास के लोग सवार थे।

By news

Truth says it all

Leave a Reply