एम4पीन्यूज|
पेट्रोल पंप पर अगर लंबी कतार हो तो बड़ी कोफ्त होती है. मगर जल्द ही आपको इन कतारों से छुटकारा मिल सकता है. आपको घर बैठे-बैठे जब चाहेंगे तभी पेट्रोल, डीजल मिल जाएगा. बिल्कुल आपके दूधवाले की तर्ज पर पेट्रोलवाला घर आकर ये काम करेगा.
टाइम्स आफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, ये बात तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘अब पूरी दुनिया उपभोक्ताओं को घर बैठे सुविधाएं देने पर विचार कर रही है. हम भी पेट्रोल-डीजल को ई-कॉमर्स पोर्टल पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. मान लीजिए आप सुबह 9 बजे घर से काम के लिए निकलते हैं. तो आप पोर्टल पर जाकर अपनी डिलीवरी को बुक करा सकते हैं, ऑनलाइन पेमेंट करें और अगले दिन से सुबह 8 बजे आपके घर पर पेट्रोल-डीजल पहुंच जाएगा.’
प्रधान ने कहा कि ये आइडिया ‘मिनी पेट्रेल पंप्स’ बनाने का है जो पहियों पर होंगे और लोगों की सहूलियत के अनुसार काम करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि इस प्रयास से इस सेक्टर में अधिक नौकरियां उत्पन्न होंगी. साथ ही ऐसे किसानों को फायदा होगा जो पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए मीलों का सफर तय करते हैं.