-जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए उम्मीद से कम संख्या में ग्राहकों ने कराया रजिस्ट्रेशन
एम4पीन्यूज|
31 मार्च 2017 को रिलायंस जियो की फ्री सेवा खत्म हो रही है. जियो ने फ्री सेवाओं को जारी रखने के लिए उपभोक्ताओं को जियो प्राइम का ग्राहक बनने ऑप्शन दिया था. जियो प्राइम से जुड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई थी लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि मुकेश अंबानी इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
टेलिअनालिसिस का मानना है कि रिलांयस जियो अपने इस ऑफर आगे तक के लिए बढ़ा सकता है ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्राइम ऑफर से जोड़ा जा सके. 1 मार्च को लांच हुए इस ऑफर के तहत अब तक 2.70 करोड़ ग्राहकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
कैसे बने जियो प्राइम मेंबर :
1 मार्च से 31 मार्च के बीच अपने माइजियो (MyJio) ऐप या जियोडॉटकॉम (jio.com) पर जाकर प्राइम मेंबर बन सकते हैं. इसके अलावा रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल स्टोर या किसी अन्य जियो पार्टनर स्टोर पर जाकर भी प्राइम मेंबरशिप ली जा सकती है.
रिलायंस जियो के डाटा प्लान
प्लान (रु) जियो प्राइम प्रीपेड जियो प्राइम पोस्टपेड नॉन-प्राइम प्रीपेड नॉन-प्राइम पोस्टपेड लिमिट
19 200एमबी अनुपलब्ध 100एमबी अनुपलब्ध नहीं
49 600एमबी अनुपलब्ध 300एमबी अनुपलब्ध नहीं
96 7जीबी अनुपलब्ध 600एमबी अनुपलब्ध 1जीबी डेली (प्राइम)
149 2जीबी अनुपलब्ध 1जीबी अनुपलब्ध नहीं
303 28जीबी 30जीबी 2.5जीबी 2.5जीबी 1जीबी डेली (प्राइम)
499 56जीबी 60जीबी 5जीबी 5जीबी 2जीबी डेली (प्राइम)
999 60जीबी 60जीबी 12.5जीबी 12.5जीबी नहीं
1,999 125जीबी अनुपलब्ध 30जीबी अनुपलब्ध नहीं
4,999 350जीबी अनुपलब्ध 100जीबी अनुपलब्ध नहीं
9,999 750जीबी अनुपलब्ध 200जीबी अनुपलब्ध नहीं