एम4पीन्यूज़|
कई लोगों को जानवरों से बहुत प्यार होता हैं और वो घर पर बिल्ली या कुत्ता आदि पालते हैं। वहीं, अगर अचानक हमारे सामने कोई जंगली जानवर आ जाए तो डर के मारे सांस फूलने लगती है। आज हम आपको एक एेसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां लोग जंगली जानवरों के साथ रहते हैं। आप भी सोच रहे होगे कि वो कैसे?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में एक लॉज बना है, जहां रूकने वाले पर्यटकों को कुछ इस तरह की सुविधाएं दी जाती हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कैनबेरा के नेशनल जू एंड एक्वेरियम में स्थित जमाला वाइल्डलाइफ एक ऐसी जगह है जहां ठहरने वाले पर्यटक जानवरों के साथ खूब मस्ती करते हैं। इस लॉज में पर्यटकों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।
इस लॉज में 18 कमरे बने हुए है। सभी कमरों में कांच के मोटे पैनल लगे हुए है। इन पैनल के एक तरफ पर्यटक होते हैं और दूसरी तरफ जंगली जानवर घूमते रहते हैं। इन दिनों इस लॉज की खूब चर्चा हो रही है।
आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि कैसे पर्यटक जंगली जानवरों के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।